
- Home
- /
- Top Stories
- /
- UP Police Constable...
UP Police Constable Exam 2024: UP पुलिस भर्ती पेपर लीक के मामले में बड़ा एक्शन, परीक्षा कराने कंपनी EDUTEST को किया गया ब्लैक लिस्ट

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मामले में सरकार एक्शन मोड में है। दरअसल, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने वाली कंपनी एजुटेस्ट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। ये एक्शन यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF)की रिपोर्ट आने के बाद लिया गया। जांच के लिएUPSTFकी मेरठ यूनिट विनीत आर्य को चार बार नोटिस भेजी थी लेकिन एक भी बार वो नहीं आया।
जानकारी के मुताबिक, एसटीफ की जांच शुरू होते ही विनीत आर्य अमेरिका चला गया और अभी तक वापस नहीं लौटा है। बता दें, सिपाही भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी Edutest को दी गई थी। ये ही कंपनी ने सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर पहुंचाने के लिए नोएडा की लॉजिस्टिक्स कंपनी को ठेका दिया था। Edutestके लोगों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के वेयरहाउस की जांच पड़ताल की थी और वेयरहाउस में रखे हुए बॉक्स से ही राजीव नयन मिश्रा के कहे अनुसार शुभम मंडल को बुलाया और भर्ती परीक्षा का पेपर निकलवाया।
जल्द परीक्षा कराने का दिया था आश्वासन
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने फरवरी 2024 में पेपर लीक होने के चलते कुल 60,244 पदों की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी। जिसके लिए 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था। जल्द ही बोर्ड नई डेट जारी करेगा। दोबारा भर्ती परीक्षा कराने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
सुरक्षा के किए जा रहे पुख्ता इंतजाम
इस बार जो परीक्षा हो उसमें कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए कई लेयर्स में सुरक्षा इंतजामों को चेक किया जा रहा है। दोबारा परीक्षा ढंग से हो इसके लिए सभी जिलों के एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी गई है।
