Top Stories

शामली में बाप बेटा को मारने वाला यूपी पुलिस का सिपाही गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
9 April 2022 10:26 AM IST
शामली में बाप बेटा को मारने वाला यूपी पुलिस का सिपाही गिरफ्तार
x

जनपद शामली के कस्बा गांव सल्फा में पिता और पुत्र की हत्या करने जनपद वाले आरोपी सिपाही को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल समेत असलहा बरामद किया है।

पुलिस कमिश्नर नोएडा आलोक सिंह ने बताया कि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है और उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सिपाही विक्रांत नोएडा में आईबी के पूर्व निदेशक सैय्यद आसिफ इब्राहिम की सुरक्षा में तैनात था, जिसके चलते उसे सर्विस पिस्टल मिला हुआ था।

वह ड्यूटी से गायब था और पिस्टल लेकर अपने गांव मखमूलपुर आ गया था। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि अभी सिपाही का पिता वीरेंद्र फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। शिवानी और सुरेश की घटना में क्या भूमिका रही, इसकी जांच की

जा रही है। डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर पाल सिंह ने बताया कि घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद आरोपी ने कपड़े बदल लिए थे। सिपाही से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Next Story