Top Stories

UP TET: नई तारीख का इंतजार खत्‍म, बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया-कब होगा एग्‍जाम

UP TET: नई तारीख का इंतजार खत्‍म, बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया-कब होगा एग्‍जाम
x

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2021 दिसंबर में ही आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि टीईटी प्रश्न पत्र लीक मामले में कोई भी दोषी अधिकारी बक्शा नहीं जाएगा।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि घोषणा के मुताबिक प्रश्न पत्र लीक होने के (28 नवंबर) एक महीने की अवधि में ही दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द नई तिथि घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक मामले में प्रथम दृष्टया दोषी सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को निलंबित किया है। एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार भी किया है।

उन्होंने कहा कि जांच में जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे उन्हें खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूरी मशक्कत के बाद भी अभी तक टीईटी की नई तारीख तय नहीं हो सकी है। 21 लाख अभ्यर्थियों और उनके परिवारजनों को परीक्षा की नई तिथि का इंतजार है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story