Top Stories

US Shooting: न्यूयॉर्क के रोचेस्टर पार्क में गोलीबारी में एक की मौत, 6 लोग घायल

Special Coverage Desk Editor
29 July 2024 9:26 AM IST
US Shooting: न्यूयॉर्क के रोचेस्टर पार्क में गोलीबारी में एक की मौत, 6 लोग घायल
x
US Shooting: अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक सभा के दौरान अज्ञात बंदूकधारी ने गोलीबारी कर दी. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए. घायलों में की हालत गंभीर बनी हुई है.

New York Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आम बात हैं. अब न्यूयॉर्क के रोचेस्टर पार्क में गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि छह लोग घायल हुए हैं. रोचेस्टर फर्स्ट के मुताबिक, रोचेस्टर पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. ये घटना रविवार शाम करीब 6.20 बजे हुई. अधिकारियों ने बताया कि ऊपरी न्यूयॉर्क शहर में मामूली चोटों के साथ पांच अन्य पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


सभा के दौरान हुई गोलीबारी

बताया जा रहा है कि मेपलवुड पार्क में एक बड़ी सभा चल रही थी. तभी एक अज्ञात बंदूकधारी ने सभी में गोलीबारी कर दी. गोलीबारी के बाद पार्क में भगदड़ मच गई. हालांकि इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. इनमें से एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, जिस शख्स ने सभा के दौरान गोलीबारी की उसके बारे में अभी तक पता नहीं चला है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story