Top Stories

Uttarakhand AIIMS: मां का हाल जानने ऋषिकेश एम्स पहुंचे सीएम योगी, दो साल बाद हुई मुलाकात

Special Coverage Desk Editor
17 Jun 2024 2:32 PM IST
Uttarakhand AIIMS: मां का हाल जानने ऋषिकेश एम्स पहुंचे सीएम योगी, दो साल बाद हुई मुलाकात
x
Uttarakhand: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स ऋषिकेश में भर्ती अपनी मां से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा।

Uttarakhand: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स ऋषिकेश में भर्ती अपनी मां से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने एम्स निदेशक से मुलाकात की और अपनी मां सावित्री देवी के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद सीएम योगी ने रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से भी मुलाकात की और उनका हाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को समुचित इलाज के निर्देश भी दिये।सीएम योगी के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

दो साल बाद अपनी मां से भी मिले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सीधे ऋषिकेश पहुंचे थे। वह दो साल बाद अपनी मां से मिल रहे थे। मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के बाद सीएम ने एम्स के निदेशक से भी मुलाकात की और मां के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। सीएम योगी को देखकर उनकी मां सावित्री देवी काफी खुश नजर आईं। वह यहां करीब 20 मिनट तक रुके। सीएम योगी की मां को जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है।

एम्स प्रशासन के मुताबिक, उम्र बढ़ने की समस्या के चलते सावित्री देवी को भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी उन्हें आंखों में संक्रमण के चलते यहां भर्ती कराया गया था। शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी योगी आदित्यनाथ की मां से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मालूम हो कि सीएम योगी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। योगी का परिवार पौढ़ी गढ़वाल के पचौर गांव में रहता है। इससे पहले सीएम योगी 2022 में अपने पैतृक गांव गए थे। तब उन्होंने अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था।

रुद्रप्रयाग हादसे में घायलों से भी की मुलाकात, उन्हें सांत्वना दी

मां से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए सड़क हादसे में घायल उत्तर प्रदेश के लोगों का हाल जाना और डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दिए। घायलों और डॉक्टरों से बात करते हुए सीएम योगी ने राज्य सरकार की ओर से हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। सीएम योगी ने सभी घायलों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके साथ है और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। शनिवार को हुए इस हादसे में कुल 14 लोगों की जान चली गई, जिसमें यूपी के लोग भी शामिल हैं।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story