Top Stories

Uttarakhand: भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर

Uttarakhand: भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर
x

उत्तराखंड राज्य की पांचवी विधानसभा के लिए चयनित हुए विधायकों को शपथ दिलाने के लिए वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। राजभवन के निर्देश पर विधानसभा सचिवालय की ओर से इस संदर्भ में आदेश किये गए हैं।

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए विगत 14 फरवरी को चुनाव हुए थे। दस मार्च को चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पाया और सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई। होली के बाद नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा है। भाजपा की सत्ता में जोरदार वापसी के बाद जहां मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों का दौर जारी है तो वहीं नई कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर भी चर्चा का दौर शुरू हो गया है।

बिशन सिंह चुफाल को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की भी थी चर्चा

नई सरकार में कौन मंत्री बनेगा और किसको सौंपी जाएगी विधानसभा अध्यक्ष की कमान, राजनीतिक हलकों समेत आमजन के बीच इसकी खासी चर्चा है। नई कैबिनेट में पुराने चेहरों से इतर नए नामों की सूची लंबी होती जा रही है। अटकलें हैं कि छह बार के विधायक (एक बार यूपी में) वरिष्ठ नेता बिशन सिंह चुफाल को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की भी चर्चा थी।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story