- Home
- /
- Top Stories
- /
- उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं...
उत्तराखंड बोर्ड: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित,इस लिंक पर करे चेक
उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं के छात्रों का आख़िरकार रिजल्ट का इंतजार हुआ ख़त्म.उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है.वही 10वीं में इस बार 99.90 फीसदी बच्चे पास हुए हैं जबकि 12वीं कक्षा में 99.56 फीसदी बच्चे पास हुए. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज सुबह 11 बजे बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है. तय फार्मूले के आधार पर छात्रों को नंबर दिए गए हैं.
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्र अपना परिणाम SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं.10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र UK 10वीं का रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेज सकते हैं. इसी तरह, 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए छात्र UK 12वीं का रोल नंबर टाइप कर इसे 56263 पर भेज सकते हैं.
उत्तराखंड में 12वीं की परीक्षा में इस साल 1 लाख 21 हजार 705 छात्र शामिल हुए. इसमें से 1 लाख 21 हजार 171 छात्र पास हुए हैं. वहीं 10वीं कक्षा में इस साल कुल 1 लाख 47 हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 1 लाख 46 हजार 386 परीक्षार्थी पाए हुए हैं.
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. तय फार्मूले के आधार पर छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया है.
10वीं-12वीं के छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर भी जाकर चेक कर सकते हैं.