- Home
- /
- Top Stories
- /
- Veer Martyr Lt Rishi...
Veer Martyr Lt Rishi Ranjan: बिहार के लाल शहीद ऋषि के अंतिम यात्रा में उमडी भीड़, गार्ड आफ आर्नर के बाद श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता
बेगूसराय से शिवानंद गिरि
वीर शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन का पार्थिव शरीर बेगुसराय के GD काॅलेज परिसर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद सिमरिया गंगा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा…
निकलेगी पदयात्रा, छात्र और बच्चे करेंगे पुष्प वर्षा
लेफ्टिनेंट ऋषि के अंतिम यात्रा के दौरान उनके स्वागत में जिला मुख्यालय से लेकर सिमरिया गंगा तट पर जगह-जगह उन्हें श्रद्धांजलि देने की व्यवस्था रविवार से ही शुरू हो गई। याद रहे कि सोमवार की सुबह शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्रा जीडी कालेज से हरहर महादेव चैक तक सड़क के दोनों तरफ कतारबद्ध होकर शहीद की सर्वोच्च शहादत को नमन, पुष्पांजलि एवं पुष्पवर्षा करेंगे। लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन के शहीद होने की खबर जैसे ही मीडिया के विभिन्न माध्यमों से लोगों को मिला तो क्या आम, क्या खास सभी प्रोफेसर कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंचने लगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि व भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, बेगूसराय विधायक कुंदन सिंह, पूर्व मेयर संजय कुमार, सदर एसडीओ नमन करने को लेकर पहुंचे।
शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि को आज दी जाएगी अंतिम विदाई, 9 बजे तक अंतिम दर्शन :
जम्मू कश्मीर के नौसेरा सेक्टर में शनिवार को लैंड माइन विस्फोट में शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि को आज सिमरिया गंगा तट पर अंतिम विदाई दी जाएगी। इससे पहले सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक शहीद ऋषि रंजन के पार्थिव शरीर को जिलावासियों के अंतिम दर्शन के जीडी कालेज में रखा जाएगा। इसको लेकर कॉलेज परिसर में एनसीसी ग्राउंड में बने मंच को जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों की मदद से व्यवस्थित कर दिया गया है। इसके साथ ही 9 बजे अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी, जो सिमरिया गंगा घाट पहुंचेगी। जहां लेफ्टिनेंट ऋषि पंचतत्व में विलीन होंगे। मालूम हो कि रविवार को उनका पार्थिव शरीर पटना हवाई अड्डा लाया गया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन के परिजनों के साथ हवाई अड्डा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। जहां उन्हें सेना की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद सेना की गाड़ी से लेफ्टिनेंट के पार्थिव शरीर को बेगूसराय लाया गया। रात 9 बजे पटना से पार्थिव शरीर को लेकर चले लोग।