Vice President Election: कौन बनेगा नया उपराष्ट्रपति? NDA की ओर से इन चार नामों की चर्चा तेज
Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन शुरू हो गया है, और साथ ही इसके उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. राष्ट्रपति के लिए द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को उम्मीदवार बनानेवाली NDA अब उपराष्ट्रपति के लिए किसके नाम पर मुहर लगाती है और विपक्ष किसे खड़ा करता है...इस पर सबकी नजरें टिकी हैं.
NDA की ओर से किन चार नामों की चर्चा
खबर है कि एनडीए की तरफ से मुस्लिम समुदाय से तीन और सिख समुदाय से एक नाम की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NDA के उम्मीदवार के तौर पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम पर विचार किया जा रहा है. आंकड़े बताते हैं कि एनडीए के पास अपने उम्मीदवार को उपराष्ट्रपति चुनाव जिताने के लिए पर्याप्त वोट हैं. बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है और अगले उप राष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे.