- Home
- /
- Top Stories
- /
- मणिपुर में एक बार फिर...
मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा, तीन कुकी नागरिकों की हुई मौत
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा।
Manipur Violence: देश का राज्य मणिपुर पिछले कुछ दिनों की शांति के बाद एक बार फिर हिंसाग्रस्त हो गया। मणिपुर में शुक्रवार सुबह एक बार फिर से हिंसा भड़क गई। सूत्रों के मुताबिक, सुबह लगभग 5.30 बजे उखरुल जिले के लिटन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत थवई कुकी गांव में संदिग्ध मैतेई सशस्त्र बदमाशों और कुकी स्वयंसेवकों के बीच विवाद और गोलीबारी हुई। इसमें तीन कुकी लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। बीएसएफ सहित सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरबंदी करके तलाशी अभियान चला रही है। क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बताई गई है।
सूत्रों के मुताबिक, मैतेई उपद्रवियों ने सबसे पहले गांव के ड्यूटी पोस्ट पर हमला किया, जहां स्वयंसेवक गांव की सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे थे। इस गोलीबारी में कुकी स्वयंसेवकों के तीन लोगों की मौत की खबर आ रही है। मारे गए लोगों की पहचान जामखोगिन हाओकिप (26), थांगखोकाई हाओकिप (35) और होलेनसोन बाइते (24) के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि यह गांव मैतेई आबादी क्षेत्र से काफी दूर स्थित है। निकटतम मेइतेई निवास यिंगांगपोकपी में है जो घटना स्थल से 10 किलोमीटर से अधिक दूर है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से 37 बीएन बीएसएफ (महादेव) करीब पांच से छह किलोमीटर दूर है। घटना के बाद बीएसएफ सहित अन्य सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
सीबीआई ने शुरू की मणिपुर हिंसा की जांच
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रही है। इसके लिए 53 अफसरों की टीम बनाई गई है, जिसमें 29 महिला अफसरों को शामिल किया गया है। सीबीआई की टीम में तीन डीआईजी लवली कटियार, निर्मला देवी और मोहित गुप्ता और सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस राजवीर सिंह भी शामिल हैं। ये अधिकारी सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर घनश्याम उपाध्याय को अपनी रिपोर्ट देंगे। बता दें कि यह पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में महिला जांच अधिकारियों को जांच टीम में शामिल किया गया है।
Also Read:गाजियाबाद में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, 6 छात्र घायल
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।