- Home
- /
- Top Stories
- /
- देखें वीडियो: बैंक से...
Top Stories
देखें वीडियो: बैंक से बीस हजार निकालकर आ रहा बृद्ध हुआ टप्पेबाजी का शिकार
Shiv Kumar Mishra
12 Oct 2021 11:04 AM IST
x
- सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
फतेहपुर । कोतवाली क्षेत्र में अपराधों में खासी बढोत्तरी हुई है। पुलिस की गश्त लगभग फेल नजऱ आ रही है। पूर्व में हुई कई घटनाओ का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी पनी निवासी नन्हे जो की यूनियन बैंक फतेहपुर से पैसे निकालकर वर्मा चौराहे पर स्थित शिव मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए खडा था तभी पहले से घात लगाए टप्पेबाज ने उसके झोले में रखे बीस हजार रुपये पार कर दिये जिसकी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब वृद्ध को इसका पता चला तो वह दंग रह गया और घटना की सूचना उसने हरिहरगंज चौकी इंचार्ज को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर वृद्ध को भरोसा दिलाया कि जल्द ही टप्पेबाज पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Next Story