राष्ट्रीय

Weather Update: इन राज्य में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

Desk Editor Special Coverage
26 July 2022 8:30 AM IST
Weather Update: इन राज्य में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
x
सावन के महीने देश कई इलाकों में झमाझम बारीश हो रही है। देश के अलग-अलग राज्यों में मानसूनी बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है।

Weather Update: सावन के महीने देश कई इलाकों में झमाझम बारीश हो रही है। देश के अलग-अलग राज्यों में मानसूनी बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है। आज भी देश के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों तक गुजरात, कोंकण, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के तटीय हिस्सों में, तेलंगाना आदि जैसे राज्यों में तेज हवा के साथ हल्की से भारी बारिश की संभावना जताया है।

इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज भी बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बरसात होने के भी आसार हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज और कल तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं जम्मू कश्मीर में 28 और 29 जुलाई को तेज बारिश की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक ओडिशा, झारखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों, पुडुचेरी, तमिलनाडु और कराईकल में जबरदस्त बारिश ने की भविष्यवाणी की है। सौराष्ट्र-कच्छ में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी वर्षा होने की उम्मीद है।

वहीं, हरियाणा, पंजाब, बिहार जैसे राज्यों की बात करें तो यहां भी बारिश, आंधी तूफान के आसार हैं। राजस्थान में आज और कल बारिश की संभावना है। वहीं बिहार में 29 जुलाई तक तेज वर्षा होने का पूर्वानुमान है। पंजाब और हरियाणा में 27 से 29 जुलाई और उत्तर प्रदेश में 28 और 29 जुलाई को बारिश होगी।

वहीं निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) अनुसार सौराष्ट्र और कच्छ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा और विदर्भ, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

हरियाणा, उत्तरी पंजाब, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान दिल्ली, एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार आफत की बारिश हो रही है। महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बारिश की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story