- Home
- /
- Top Stories
- /
- Weather Update:...
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का अलर्ट, यूपी के कई जिलों में कोहरे का कहर, जानें मौसम का ताजा हाल
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. इसी के साथ कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. वहीं पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें को आने वाले दिनों में दिल्ली में शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाने लगा है. ठंड से चलने के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर बैठे नजर आ रहे हैं.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में बना चक्रवातीय संचरण और उत्तर के पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देश के कई हिस्सों में देखने को मिल सकता है. जिसके चलते 28 और 29 दिसंबर को राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में बारिश होने के आसार है. इनके अलावा यूपी के बारी हिस्से और मध्य प्रदेश में भी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के कहना है कि अगले 5-7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में शीतलहरह की स्थिति बनी रह सकती है.
बता दें कि उत्तर भारत में ठंड के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ से तापमान पर असर देखने को मिलता है. अगर पश्चिमी विक्षोभ देर से आता है तो ठंड भी देरी से शुरू होती है. इस साल भी पश्चिमी विक्षोभ देरी से सक्रिय हुआ. वहीं नवंबर के महीने में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ काफी कमजोर रहे, इस दौरान हवा की गति भी धीमी रही.
जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में प्रदूषण ने हालात खराब कर दिए. मौसम विभाग की मानें तो अभी तक एक विक्षोभ ही मजबूत आया है. हाल ही में आया पश्चिमी विक्षोभ भी काफी कमजोर रहा है जिसके चलते ऊंचे पहाड़ों पर ही बर्फबारी देखने को मिली है.
दिल्ली में देखने को मिलेगा कोहरे का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली तक हवा का असर बहुत कमजोर है. एक और पश्चिमी विक्षोभ 26-27 दिसंबर तक आने वाला है. जिसके चलते दक्षिण-पूर्व में बंगाल की खाड़ी से हवाएं नमी लेकर आएंगी. जिसके असर से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पूर्वी राजस्थान से सटे इलाकों में चक्रवातीय संचरण बनने की संभावना है, जिससे बारिश होने के भी आसार हैं.