Top Stories

Weather Update: दिल्ली और हिमाचल-उत्तराखंड सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, समुद्री क्षेत्रों के मछुआरों को IMD की सलाह

Special Coverage Desk Editor
16 Aug 2024 2:53 PM IST
Weather Update: दिल्ली और हिमाचल-उत्तराखंड सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, समुद्री क्षेत्रों के मछुआरों को IMD की सलाह
x
Weather Update: मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, हिमाचल सहित अन्य प्रदेशों में जमकर बरसात होने का अनुमान है. समुद्री क्षेत्रों में मछुआरों को सलाह दी है.

Weather Update: भारत में मानसून में बादल जमकर बरस रहे हैं. पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्र तक भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. इसके बावजूद मौसम से राहत नहीं मिलने वाली है. आईएमडी ने पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बारिश की चेतावनी दी है. दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, केरल और ओडिशा सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है. 21 अगस्त तक दिल्ली एनसीआर में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. हालांकि, दिल्ली एनसीआर लोगों को अगले दो दिन राहत मिलेगी क्योंकि यहां दो दिन तक मौसम साफ रहेगा. 18 अगस्त से 20 अगस्त तक दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली के कई क्षेत्रों में जलभराव

एक दिन पहले स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के कुछ हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हुई. दिल्ली के ही लोधी रोड और सफदरजंग सहित अन्य क्षेत्रों में पूरा दिन जलभराव रहा. बरसात के कारण ट्रैफिक पूरी तरह से प्रभावित हुआ.

केरल में भी भारी बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के वायनाड और कोझिकोड में शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. केरल के बाकी 12 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी है. आईएमडी ने 15 अगस्त से 19 अगस्त तक केरल-लक्षद्वीप-कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में खूब बारिश होगी. इस दौरान, मछुआरों को मछली पकड़ने से बचने की सलाह दी गई है.

लक्षद्वीप में गिर सकता है 20 सेमी से अधिक पानी

मौसम विभाग ने इसके अलावा, लक्षद्वीप के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. 24 घंटों में भारी बरसात का अनुमान है. यहां 20 सेंटीमीटर से अधिक पानी गिर सकता है. लक्षद्वीप में अगले कुछ समय तक ऐसा ही मौसम रहेगा. इसके अलावा, ओडिशा में तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले मछुआरों को सलाह दी है कि वे 17 अगस्त तक समुद्री क्षेत्रों में न जाएं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story