Top Stories

सड़क के दोनों तरफ उगे खरपतवार दे रहे दुर्घटना को दावत

सड़क के दोनों तरफ उगे खरपतवार दे रहे दुर्घटना को दावत
x

फतेहपुर । क्षेत्र के रक्षपालपुर से विजईपुर मार्ग में उगे खरपतवार राहगीरों को हर समय दुर्घटना की दावत दे रहे हैं। सड़क के दोनों तरफ उगे झाड़ी और खरपतवार के कारण सड़क में चल रहे राहगीर यात्रियों को असमय दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है।

झाड़ियों के कारण सामने से आ रहे चार पहिया वाहन दिखाई न देने के कारण किसी भी समय कोई भी हादसा हो सकता है यह समस्या दिन प्रति दिन घातक बनी हुई है लेकिन जैसे ही ठंड के कारण कोहरे की चादर सड़कों को अपनी आगोश में ले लेगी तो और भी बड़े-बड़े हादसों का कारण बन सकता है। इस रोड पर लोक निर्माण विभाग की ओर से खरपतवार की सफाई न होने के कारण राहगीरों को इसका दंश झेलना पड़ रहा है।

राहगीर धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, धीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अजय सिंह, सद्दाम, अखिलेश कुमार, अमन कुमार, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि हर समय रोड में दुर्घटना का खतरा बना रहता है हम सभी लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story