राष्ट्रीय

West Bengal: शुभेंदु अधिकारी के काफिले में दुर्घटना, BJP ने 'साजिश' की आशंका जताई

Desk Editor Special Coverage
2 July 2022 11:53 AM IST
West Bengal: शुभेंदु अधिकारी के काफिले में दुर्घटना, BJP ने साजिश की आशंका जताई
x
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में शुभेंदु अधिकारी के काफिले की एक कार ट्रक से टकरा गई. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है.

West Bengal: पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के काफिले के एक सुरक्षा वाहन को शुक्रवार दोपहर एक ट्रक ने टक्कर (accident) मार दी. यह घटना उस वक्त हुई जब शुभेंदु तामलुक से कांथी आ रहे थे. हालांकि मारिशदा में हुई इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई. लेकिन दुर्घटना के बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया.

दुर्घटना के पीछे कोई 'साजिश'?

BJP ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के पीछे कोई 'साजिश' (conspiracy) हो सकती है, जिसे राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC denied) ने खारिज कर दिया. काफिले में शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा में लगे CRPF के जवानों का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

ड्राइवर फरार

पुलिस अधिकारी के अनुसार, रास्ते में तेज रफ्तार से जा रही एक बस वाहन से आगे निकलने लगी और इसी दौरान वाहन को सामने से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि ट्रक का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story