- Home
- /
- राज्य
- /
- पश्चिम बंगाल
- /
- बड़ा खुलासा : आखिर...
बड़ा खुलासा : आखिर क्यों करना पड़ा ममता बनर्जी को अपने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लाक?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने सोमवार को राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वो बंगाल के गवर्नर के ट्वीट से परेशान हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने उन्हें ब्लॉक कर दिया. इस दौरान ममता बनर्जी ने गर्वनर धनखड़ पर गंभीर आरोप भी लगाए.
सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ चीफ सेक्रेटरी और पुलिस महानिदेशक को धमकी दे रहे हैं. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, मैंने गर्वनर जगदीप धनखड़ के बारे में पीएम को कई पत्र लिखे हैं कि वह नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम पिछले एक साल से पीड़ित हैं. उन्होंने कई फाइलों को मंजूरी नहीं दी है. वह हर फाइल को लंबित रख रहे हैं. वह नीतिगत फैसलों के बारे में कैसे बोल सकते हैं
इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर फोन टैपिंग करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने उन्हें [गवर्नर] क्यों नहीं हटाया? पेगासस गवर्नर हाउस से भाग रहा है. वह फोन टैप कर रहे हैं.'