Top Stories

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में विधानसभा अध्यक्ष से नाराज, मुख्यमंत्री आप खुलेआम संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं: मुख्यमंत्री

Shiv Kumar Mishra
15 March 2022 1:29 PM IST
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में विधानसभा अध्यक्ष से नाराज, मुख्यमंत्री  आप खुलेआम संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं: मुख्यमंत्री
x

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के ग्यारहवें दिन आज सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक विधानसभा अध्यक्ष से नाराज हो गए. जैसे ही सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, भाजपा विधायक संजय सरवोगी ने लखीसराय में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया, जहां 52 दिनों में नौ लोग मारे गए थे। उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर मंत्री से जवाब मांगा। उस वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चेंबर में थे. मामला सामने आते ही वह काफी नाराज हो गए और स्पीकर से काफी नाराज हो गए। वह गुस्से में सदन में आए और दंगाइयों को फटकार लगाई। मुख्यमंत्री ने स्पीकर विजय सिन्हा को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा, आप खुले तौर पर संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। सदन इस तरह नहीं चलेगा। हर दिन एक ही मुद्दे को उठाने का कोई मतलब नहीं है।

इस दौरान मुख्यमंत्री और स्पीकर के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। नीतीश कुमार ने कहा, 'इस मामले में विशेषाधिकार समिति जो रिपोर्ट पेश करेगी, उस पर हम निश्चित रूप से विचार करेंगे. यदि कोई अस्पष्टता है तो उस पर चर्चा की जाएगी। देखते हैं कि कौन सा पहलू सही है। व्यवस्था संविधान से चलती है। कोई अपराध रिपोर्ट अदालत में नहीं जाती है। कोर्ट को वही करने दें जो उसे करने का अधिकार है। हमारी सरकार किसी को बचाती या फंसाती नहीं है।

मुख्यमंत्री के गुस्से भरे बयान के बाद स्पीकर विजय सिन्हा ने घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया.उन्होंने कहा कि जहां तक ​​संविधान का सवाल है, मुख्यमंत्री जी आप हमसे ज्यादा जानते हैं, मैं आपसे सीखता हूं. इसको लेकर सदन में तीन बार हंगामा हो चुका है। मैं विधायक का कार्यवाहक हूं, लेकिन मैं एक जन प्रतिनिधि भी हूं। मैं जब भी इलाके में जाता हूं तो लोग सवाल पूछते हैं कि आप थाना प्रभारी और डीएसपी से बात नहीं कर पा रहे हैं. सरकार गंभीर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह महत्वपूर्ण पद आप लोगों की वजह से मिला है। '

अशरफ अस्थानवी

Next Story