लाइफ स्टाइल

इन फोन में हमेशा के लिए बंद हो रहा Whatsapp, देखें लिस्ट

इन फोन में हमेशा के लिए बंद हो रहा Whatsapp, देखें लिस्ट
x

जल्द ही कई एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस में वॉट्सऐप हमेशा के लिए काम करना बंद कर देगा। अगर आप भी अभी तक पुराने फोन में वॉट्सऐप का लुफ्त उठा रहे हैं तो तुरंत पढ़िए ये रिपोर्ट और देखिए कहीं लिस्ट में आपके फोन तो नहीं?

दरअसल एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही वॉट्सऐप कई डिवाइस में हमेशा के लिए काम करना बंद कर देगा। खासतौर से ऐसा डिवाइस में जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं। ये एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइसेस के लिए लागू होगा। रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप ब्राजील के कई पुराने फोन में काम करना बंद कर देगा। इस लिस्ट में कुछ सैमसंग गैलेक्सी फोन, आईफोन 6S, आईफोन SE, एचटीसी डिजायर 500, सोनी एक्सपीरिया एम, एलजी ऑप्टिमम F7 समेत कई फोन शामिल है।

इसी महीने से बंद होगा वॉट्सऐप

ऐसा करने के पीछे एक बहुत मामूली कारण है। दरअसल, पीरियोडिक अपग्रेडेशन के हिस्सा के रूप में, वॉट्सऐप पुराने एंड्रॉइड और आईओएस वर्जन में सपोर्ट करना बंद कर देगा। Sproutwired की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 30 से ज्यादा स्मार्टफोन में इसी जनवरी 2022 से वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। लाखों लोग इन फोन का अभी भी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि वॉट्सऐप के इस फैसले से लाखों यूजर्स प्रभावित होंगे।

ब्राजील में वॉट्सऐप के 10 करोड़ यूजर्स

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील में कई फोन्स में वॉट्सऐप पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा, जहां वॉट्सऐप के 100 मिलियम यानी करीब 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। फिलहाल कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि भारत में भी इसका असर पड़ेगा या नहीं क्योंकि लिस्ट में शामिल कई फोन भारत में भी इस्तेमाल हो रहे हैं। ऐसे में भारतीय यूजर्स को कंपनी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा।

कैसे पता करें आपके फोन में भी वॉट्सऐप होगा या नहीं?

दरअसल, रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉइड 4.1 या उससे पुराने ओएस वाले फोन में वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। इसी तरह, iOS 9 या उससे पुराने वर्जन के डिवाइसे में भी वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। ऐसे यूजर्स ऐप की किसी भी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर आपका फोन पुराना है तो वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन भी अपलोड नहीं होगा। जो संकेत देता है कि जल्द ही आपको फोन में वॉट्सऐप सपोर्ट बंद होने वाला है।

इन एंड्रॉइड फोन में हमेशा के लिए बंद होगा वॉट्सऐप, देखें लिस्ट...

आर्कोस 53 प्लेटिनम, एचटीसी डिजायर 500, सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट, सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड II, मिनी सैमसंग गैलेक्सी S3, कैटरपिलर Cat B15, सोनी एक्सपीरिया M, THL W8, zte ग्रैंड x क्वाड v987, ZTE ग्रैंड मेमो, सैमसंग गैलेक्सी ऐस 2, एलजी लुसिड 2, एलडी ऑप्टिमस F7, एलडी ऑप्टिमस L3 II डुअल, एलडी ऑप्टिमस F5, एलडी ऑप्टिमस L5 II, एलडी ऑप्टिमस L5 II डुअल, एलडी ऑप्टिमस L3 II, एलडी ऑप्टिमस L7 II डुअल, एलडी ऑप्टिमस L7 II, एलडी ऑप्टिमस F6, एलजी एक्ट, एलडी ऑप्टिमस L4 II डुअल, एलडी ऑप्टिमस F3, एलडी ऑप्टिमस L4 II, एलडी ऑप्टिमस L2 II, एलडी ऑप्टिमस F3Q, वीको सिंक फाइव, वीको डार्कनाइट, सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2, हुवावे एक्सेंड G740, ZTE ग्रैंड S फ्लेक्स, लेनोवो A820, हुवावे एक्सेंड मैट, ZTE V956 – UMI X2, हुवावे एक्सेंड D2, सैमसंग गैलेक्सी कोर, Faea F1

इन iOS डिवाइस में हमेशा के लिए बंद हो वॉट्सऐप:

आईफोन SE(16GB, 32GB, 64GB), आईफोन 6S(32GB, 64GB), आईफोन 6S प्लस(16GB, 32GB, 64GB, 128GB), आईफोन (128GB)A, आईफोन 6s(16GB)

क्या ग्राहकों के पास क्या विकल्प?

पुराने फोन यूज करने वाला यूजर्स, अपने फोन और वॉट्सऐप को नए ओएस में अपडेट करें। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर चेक करना होगा कि नया अपडेट उपलब्ध है या नहीं। अगर फोन अपडेट नहीं होता है तो नया फोन खरीदना ही एकमात्र विकल्प बचता है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story