राष्ट्रीय

Banda News: प्रेमिका की हो गई शादी तो नाराज प्रेमी ने चाकू से गोदा, हत्या करने के बाद सिरफिरा मुठभेड़ में गिरफ्तार

Desk Editor Special Coverage
15 July 2022 3:49 PM IST
Banda News: प्रेमिका की हो गई शादी तो नाराज प्रेमी ने चाकू से गोदा, हत्या करने के बाद सिरफिरा मुठभेड़ में गिरफ्तार
x
बांदा देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका की शादी होने के बाद नाराज प्रेमी ने शुक्रवार की सुबह चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद एसपी व एएसपी पहुंचे और कई टीमों का गठन कर हत्यारोपित की तलाश शुरू की गई.

बांदा देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका की शादी होने के बाद नाराज प्रेमी ने शुक्रवार की सुबह चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद एसपी व एएसपी पहुंचे और कई टीमों का गठन कर हत्यारोपित की तलाश शुरू की गई. मौके पर फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किए। विश्वविद्यालय क्षेत्र में पुलिस ने हत्यारोपित को घेर लिया. पुलिस ने भागने के प्रयास में हत्यारोपित ने टीम पर फायर कर दिया, जिसके जवाब में चलाई गई गोली उसके पैर में लगी और गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से तमंचा और मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी अभिनंदन ने बताया कि मुठभेड़ में घायल आरोपित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला शुक्रवार सुबह शौच के लिए खेत गई थी. तभी उसका प्रेमी प्रमोद भी पहुंच गया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद प्रमोद ने चाकू से वार कर दिया. चीख सुन जब तक ग्रामीण पहुंचे, महिला की सांस टूट चुकी थी. देहात कोतवाल बृजेश कुमार यादव टीम के साथ पहुंचे और आलाधिकारियों को सूचित किया. एसपी अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे.

तीन टीमों ने खोज निकाला

हत्यारोपित की तलाश में एसपी ने तीन टीमों का गठन कर तलाश कराई. बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पास सूनसान इलाके में प्रमोद को पुलिस टीम ने घेर लिया. बचने के लिए उसने टीम पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दोनों के बीच था प्रेम संबंध

कोतवाल ने बताया कि महिला और प्रमोद के बीच प्रेम संबंध थे. एसपी अभिनंदन ने बताया कि प्रेमिका की शादी हो जाने से प्रमोद नाराज चल रहा था, जिसके चलते घटना को अंजाम दिया है. मुृठभेड़ में गोली लगने से घायल आरोपित प्रमोद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story