
कौन हैं पीएम मोदी के मुस्लिम दोस्त अब्बास भाई और कहां रहते हैं? पता चल गया

नई दिल्लीः हाल ही में PM Modi ने अपनी मां हीराबेन का 100वां जन्मदिन मनाया था. PM Modi ने गुजरात के गांधीनगर में मां के आवास पर पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया, उनके पांव धोए और उन्हें उपहार भी दिया. साथ ही PM Modi ने मां के नाम एक भावुक ब्लॉग भी लिखा था जिसमें उन्होंने अपनी मां के संघर्ष और प्रेम की कहानी सुनाई थी साथ ही ब्लॉग में अब्बास नाम के व्यक्ति का जिक्र किया था. आखिर कौन हैं ये अब्बास, हम आपको बताते हैं.
अब्बास को अपने घर ले आए
PM Modi के बचपन के दोस्त अब्बास भाई को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में PM Modi के भाई सोमाभाई मोदी ने बताया कि जब अब्बास के पिता का निधन हुआ था उस दौरान उनकी पढाई छूट रही थी ऐसे में दामोदरदास मोदी अब्बास को अपने घर ले आए थे और पढ़ाई पूरी करवाई. बाद में अब्बास की सरकारी नौकरी लग गई थी.
अपने बच्चे की तरह ध्यान रखा
बता दें कि अब्बास राम सद्दा वडनगर के पास रसूलपुर गांव के रहने वाले हैं. ये मुस्लिमों का गांव है. पिता के देहांत के बाद वे मोदी परिवार के साथ ही रहे जिसका जिक्र PM Modi ने अपने ब्लॉग में करा और बताया कि किस तरह उनकी मां ने अब्बास का ध्यान भी अपने बच्चे की तरह रखा.
ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं अब्बास
बता दें कि एक साल पहले ही अब्बास का रिटायरमेंट हुआ है. मौजूदा समय में अब्बास ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अपने छोटे बेटे के साथ रहते हैं. अब्बास के दो पुत्र हैं. उनका बड़ा बेटा गुजरात के कासीम्पा गांव में रहता है. अब्बास सरकार में क्लास 2 कर्मचारी रहे हैं. वो फूड एंड सप्लाई विभाग में थे. कुछ महीने पहले ही वे रिटायर हुए हैं.
