- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- विषैले सर्प के काटने...
कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा कनवार के मजरे मकरीबाग में विषैले सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गयी है।
जानकारी के अनुसार मंजू देवी उम्र तकरीबन 36 वर्ष पत्नी कैलाश चंद्र निवासी मकरीबाग शनिवार सुबह लगभग 8 बजे खेत मे धान का पुआल बांध रही थी उसी दौरान महिला को विषैले सर्प ने डंस लिया महिला घर आकर परिजनों को सूचना दी परिजन महिला को क्षेत्र के कोरू गांव जा कर झाड़ फूंक करवाया आराम न मिलने पर परिजन ननमई गांव ले जाकर झाड़ फूंक करवाया बाद में गम्भीर स्थित देख परिजन जिला अस्पताल ले गए।
जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया जीवन बचने की आस में परिजन मंझनपुर के कई निजी अस्पतालों में ले गए लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी थक हार कर घर ले आये ! परिजनों को अभी भी जीवन की आशा दिख रही थी तो परिजन झाड़फूंक के लिए गंगा पार भी ले गए किंतु महिला की मौत हो गयी थी वापस घर लाकर आज रविवार को स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिस पर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।