- Home
- /
- Top Stories
- /
- ग्रेटर नोएडा में कमरे...
ग्रेटर नोएडा में कमरे में मिला महिला का शव,11 तारीख को गाजियाबाद से लापता हुई थी महिला
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना में एक बंद कमरे में महिला का शव मिला। कमरे का बाहर से ताला लगा हुआ था। बदबू आने पर मकान मालिक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरसअल, बुधवार को मकान नंबर 36 कमल एनक्लेव बलवंत बिहार चिपियाना बुजुर्ग निवासी संजय ने करीब 12 बजे थाना बिसरख को सूचना दी कि मेरे मकान के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित एक रूम के अंदर बदबू आ रही है। इस पर थाना बिसरख पुलिस द्वारा पहुंचकर कमरे को खोल कर देखा तो एक महिला का शव कमरे के अंदर मृत अवस्था में मिला।
बुधवार को महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने महिला की शिनाख्त को लेकर इसकी जानकारी आसपास के जिलों और थानों को भेजी। जिस पर बिसरख पुलिस को गाजियाबाद पुलिस से सूचना मिली कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से 11 तारीख को एक महिला के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज हुई थी। इसके बाद उसके पति को महिला की शिनाख्त के लिए बुलाया गया।
पति बोला- 11 अगस्त को हो गई थी लापता
इसके बाद पति ने बताया कि यह मेरी ही पत्नी है जो 11 अगस्त को घर से अचानक कहीं चली गई थीं। महिला की पहचान मीना (30) के रूप में हुई। महिला के पति पवन के द्वारा 11 तारीख को इंदिरापुरम थाने में मीना की गुमशुदी दर्ज कराई गई थी। यह लोग मूल रूप से महोबा के रहने वाले हैं।
रेंट पर रहने वाला युवक फरार
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि महिला का शव 3 से 4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। और महिला के गले पर भी निशान है। मकान मालिक द्वारा बताया कि मेरा किरायेदार राकेश नाम का व्यक्ति इस महिला को 11 अगस्त को लेकर आया था जो अभी फरार है। फिलहाल पुलिस आशंका जता रही है कि राकेश ने महिला की गला घोटकर हत्या की है और उसके बाद राकेश कमरे का ताला लगाकर फरार हो गया है।