Top Stories

Women Equal Rights: दुनिया के इन 14 देशों में महिलाओं को मिलते हैं पूर्ण समान अधिकार, जानें भारत का हाल!

Special Coverage Desk Editor
13 Nov 2024 4:52 PM IST
Women Equal Rights: दुनिया के इन 14 देशों में महिलाओं को मिलते हैं पूर्ण समान अधिकार, जानें भारत का हाल!
x
Women Equal Rights: इस आधुनिक युग में मानव विज्ञान के माध्यम से रोजाना नये-नये आयाम गढ़े जा रहे हैं. लेकिन, जब भी महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार देने की बात आती है तो समाज पीछे हट जाता है. आइये इस लेख में जानते है इसके बारे में विस्तार से.

Women Get Equal Rights: लोगों का ऐसा मानना हैं कि समय के साथ समाज और उसकी सोच दोनों बदल जाती है. हलाकि, महिलाओं के मामले में ऐसा होता इस आधुनिक जमाने में सामने नहीं दिख रहा है. इस आधुनिक युग में मानव विज्ञान के माध्यम से रोजाना नये-नये आयाम गढ़े जा रहे हैं. लेकिन, जब भी महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार देने की बात आती है तो समाज पीछे हट जाता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट का भी यही कहना है. आइये इस लेख में जानते है इसके बारे में विस्तार से.

इन देशों में महिलाओं को मिलता है समान अधिकार

साल 2023 में विश्व बैंक द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के केवल 14 देशों में महिलाओं को व्यवसाय और कानून के आधार पर समान अधिकार प्राप्त है. ये देश हैं बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड, लातविया, लक्जमबर्ग, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडन, जर्मनी और नीदरलैंड. ये 14 देश ऐसे हैं जो पुरुषों और महिलाओं को कम से कम कानूनी और व्यावसायिक दृष्टिकोण से समान अधिकार देते हैं.

इन देशों में महिलाओं को कानूनी अधिकार न के बराबर

वेस्ट बैंक और गाजा इस सूची में सबसे नीचे हैं. यहां महिलाओं को पेशेवर और कानूनी अधिकार न के बराबर हैं. इसके बाद यमन, सूडान और कतर जैसे देश हैं. इन देशों में भी महिलाओं को पेशेवर और कानूनी अधिकार बहुत कम मिले हैं. बता दें, 2019 की सूची में सऊदी अरब सबसे निचले पायदान पर था. लेकिन, हाल ही में वहां लागू हुए नए कानून के बाद सऊदी अरब के स्कोर में सुधार हुआ और 71.3% के साथ 136वें स्थान पर है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story