- Home
- /
- Top Stories
- /
- 24 मार्च को होगा अटल...
24 मार्च को होगा अटल बिहारी बाजपेयी एकाना स्टेडियम में योगी 2.0 का शपथ ग्रहण कार्यक्रम - सूत्र
24 मार्च को अटल बिहारी बाजपेयी एकाना स्टेडियम में योगी 2.0 का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे जानकारी सूत्रों से मिली है. प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री समेत सभी भाजपा शासित राज्यों के CM भी आमंत्रित होंगे .
उत्तर प्रदेश सरकार की दूसरी पारी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण कर सकते है. चूँकि इस ऐतिहासिक पल के लिए पूरी नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है चूँकि अब यह शपथ ग्रहण लोकसभा चुनाव के लिए एक रिहरसल भी मन जा रहा है वहीं आने वाले समय में जिन राज्यों के लिए चुनाव होने है उनके लिए एक आगाज है.
बता दें की जिस तरह से सीएम योगी ने यूपी में अब तक सभी इतिहास बदले है. कहा गया था की नोएडा आने वाला सीएम यूपी में दुबारा सीएम नहीं बना है और लगातार किसी सीएम ने अब तक वापसी नहीं की है पार्टी तो पहले भी वापस हो चुकी हैं , तो इस पल को भी ऐतिहासिक बनाये जाने की पूरी संभावना है.