Top Stories

DM Sonbhadra IAS TK Shibu suspended: भ्रष्टाचार पर Yogi Adityanath 2.O की पहली बड़ी कारवाई, DM सोनभद्र टीके शिबू सस्पेंड किए गए

Shiv Kumar Mishra
31 March 2022 4:31 PM IST
DM Sonbhadra IAS TK Shibu suspended: भ्रष्टाचार पर Yogi Adityanath 2.O की पहली बड़ी कारवाई, DM सोनभद्र टीके शिबू सस्पेंड किए गए
x

सोनभद्र जिलाधिकारी टी के शीबू 

DM Sonbhadra IAS TK Shibu suspended: भ्रष्टाचार पर योगी आदित्यनाथ 2.O सरकार की पहली बड़ी कारवाई की गई है। जहां सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी टीके शिबू सस्पेंड (DM Sonbhadra IAS TK Shibu suspended) किए गए है। उनके खिलफ़ खनन ममले मे कई शिकायतें दर्ज की गई थी।

DM सोनभद्र टीके शिबू सस्पेंड किए गए,भ्रष्टाचार के मामले में DM सोनभद्र सस्पेंड,खनन मामले में शिकायत पर डीएम सस्पेंड।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक टी के शीबू जिला अधिकारी सोनभद्र के विरुद्ध शासन के संज्ञान में यह तथ्य आए हैं कि उनके विरुद्ध जनपद सोनभद्र में खनन, जिला खनिज न्यास समिति तथा अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाती रही है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में इनके द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में गंभीर लापरवाही बरती गई जिसका एक उदाहरण पोस्टल बैलट पेपर सील न करके सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित होने का वीडियो राष्ट्रीय मीडिया में वायरल हुआ। जिसके कारण पूरे जनपद का मतदान निरस्त होने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। बेलेट पेपर की सीलिंग गलत होने के कारण अत्यंत विकराल स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

जिसमें आयुक्त विंध्याचल मंडल द्वारा जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर पुनः सील कराकर प्रकरण को समाप्त कराया गया था। जन सामान्य तथा जनप्रतिनिधियों से भी इनकी दूरी बनी हुई रहती है. आयुक्त विंध्याचल मंडल द्वारा की गई जांच में कई अमिता पाए जाने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार जिला अधिकारी सोनभद्र टी के शीबू को प्रथम दृष्टया दोषी पाती है। इसके चलते उन्हें उनके पद से निलंबित किया जाता है।

निलंबन के दौरान राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ से संबंध रहेंगे तथा बिना लिखित अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे 2012 बैच के आईएएस अधिकारी है उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई मैं जांच आयुक्त वाराणसी मंडल को जांच अधिकारी नियुक्त किया जाता है यह जानकारी राज्यपाल महोदया की ओर से जारी किया गया जिसे अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी ने जारी किया।





Next Story