Top Stories

योगी सरकार ने वाटरलाइन डालने के दौरान हुई देरी पर लगाया 10 लाख का जुर्माना, अधिकारियों को किया तलब

Yogi governments negligence in planning resulted in heavy fine of Rs 10 lakh
x

योगी सरकार ने वाटरलाइन डालने के दौरान हुई देरी पर लगाया 10 लाख का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के महोबा में वाटरलाइन डालने में की गई लापरवाही अधिकारियों को काफी मंहगी पड़ गई है।

Bundelkhand News: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के महोबा से बड़ी खबर आ रही है, जहां वाटरलाइन डालने के दौरान हुई लापरवाही कार्यदायी संस्था व अफसरों को महंगी पड़ गई है। जल जीवन मिशन के तहत महोबा में वाटरलाइन डालने का कार्य कर रही कम्पनी सीनसीज टेक लिमिटेड पर नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जिले के दो गांवों में वाटरलाइन डालने में लेटलतीफी के चलते जिले के एडीएम नमामि गंगे और जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता पर भी एक्शन लिया है। दोनों अधिकारियों को कार्रवाई के दायरे में लाते हुए जवाब तलब किया गया है।

पूरे मामले पर नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। बुंदेलखंड के महोबा जिले में हर घर जल योजना का लक्ष्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। यहां ग्रामीणों को नल से जल पहुंचाने का 97.50 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है।

विभाग ने अलीपुर और सुखौरा गांव से रिपोर्ट मांगी

यूपी में महोबा जिला सर्वाधिक नल कनेक्शन देने में पहले स्थान पर है। इस बीच पिछले सप्ताह समीक्षा के दौरान महोबा के कबरई विकाखंड के अलीपुर और सुखौरा गांव में वाटरलाइन नहीं होने की शिकायत मिली। जिसके बाद मामले पर तत्काल एक्शन लेते हुए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने अलीपुर और सुखौरा गांव से रिपोर्ट तलब की है।

कार्यदायी कम्पनी के लेटलतीफ वाटरलाइन डालने की रिपोर्ट सामने आई, जिस पर कार्रवाई करते हुए राज्य पेजयल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक बृजराज यादव ने सीनसीज टेक लिमिटेड पर 10 लाख का जुर्माना ठोकने के साथ अगले सात दिनों के अंदर गांव में वाटर लाइन बिछाने का काम पूरा करने के आदेश जारी किए।

अन्य जिलों में काम कर रही कार्यदायी संस्थाओं को हर घर जल योजना में लापरवाही बरतने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे दी गई है।

Also Read: आजम खान से आज मुलाकात करेंगे अजय राय, मुलाकात से पहले ही अखिलेश यादव ने लगा दिया कांग्रेस पर बड़ा आरोप

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story