राष्ट्रीय

नोएडा में वोट डालने पहुंच गए 'योगी', जिसने भी देखा खा गया धोखा, देखें ये वीडियो

नोएडा में वोट डालने पहुंच गए योगी, जिसने भी देखा खा गया धोखा, देखें ये वीडियो
x

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है, वही नोएडा के एक बूथ पर भगवाधारी व्यक्ति को देखकर लोग चकित रह गए। मतदातन केन्द्र पर पहुंचे इस सख्त को लोगों ने सीएम योगी समझा, लेकिन जैसे ही इस शख्स ने चेहरे से मास्क हटाया तो सभी धोखा खा गए।

सीएम योगी की वेशभूषा रखकर वोट डालने आया यह शख्स कोई और नहीं बल्कि भाजपा प्रत्याशी राजू कोहली थी। राजू के मुताबिक उन्होंने सीएम योगी की वेशभूषा से प्रभावित होकर इस तरह के कपड़े पहने और नोएडा के सेक्टर 11 के एक मतदान केन्द्र में वोट करने के लिए पहुंच गए। राजू के साथ उनके समर्थक भी मतदान केन्द्र पर पहुंचे थे। राजू को वेशभूषा में देखकर हर कोई दंग रह गया था।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story