Top Stories

युवक ने मैसेज में लिखा 'माई लाइफ इज एंड' फिर किया ये काम?

युवक ने मैसेज में लिखा माई लाइफ इज एंड फिर किया ये काम?
x

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर सेक्टर-9 में एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचना विभोर शर्मा (26) पुत्र राजीव शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार विभोर ने कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है। आत्महत्या से पहले विभोर ने देर रात करीब 2.00 बजे परिजनों को मोबाइल पर मैसेज डाला और अपने घर से निकल गया।

विभोर ने मैसेज में लिखा 'माई लाइफ इज एंड' लिखा था। परिजनों के मुताबिक वह बीते काफी समय से सुसाइड करने की बात कर रहा था। अभी हाल ही में उसकी नौकरी गुरुग्राम में लगी थी और यहां उसे शुक्रवार ज्वाइन करना था। परिजन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर विभोर ने ये कदम क्यों उठाया और वह मीडिया से बात करने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story