youth Santosh Pasi was found hanging inside the teensed | ससुराल में मारपीट के बाद युवक संतोष पासी की घर से 30 मीटर दूर टीनसेड के अंदर लटकी मिली लाश
उत्तर प्रदेश

ससुराल में मारपीट के बाद युवक संतोष पासी की घर से 30 मीटर दूर टीनसेड के अंदर लटकी मिली लाश

Shiv Kumar Mishra
24 Sept 2021 5:47 PM
ससुराल में मारपीट के बाद युवक संतोष पासी की घर से 30 मीटर दूर टीनसेड के अंदर लटकी मिली लाश
x
परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल हत्या का लगाते रहे आरोप मौके पर पुलिस प्रशासन पहुँचे

कौशाम्बी: कोखराज ग्राम के मजरा सैदली पुर ससुराल में मारपीट के बाद युवक संतोष पासी की घर से 30 मीटर दूर टीनसेड के अंदर बांस से संदिग्ध परिस्थिति फांसी पर युवक लटका पाया गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ और हत्या का आरोप लगाते रहे. मौके पर पुलिस प्रशासन पहुँचा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

कोखराज थाना कोखराज क्षेत्र ग्राम के मजरा सैद अलीपुर गाँव में सतोष पासी 32वर्ष पुत्र रामसरण का बड़ा लडका सतोष की शादी दीवरकोतारी पश्चिम ससुराल में बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ व मारपीट भी हुआ. जिसके बाद वह रात्रि ही अपने बडे़ लडके रितेश 5वर्ष को लेकर घर सैद अलीपुर गाँव में घर से दूर अपने टीन सेड पर रात्रि में सोने गया.

जब परिवार के लोगों ने सुबह देखा तो युवक का शव फांसी पर लटका पाया गया, लेकिन परिवार में पूछताछ के बाद बाबा ने बताया कि कुछ ससुराली लोग रात्रि में ही उनसे तीन या चार लोग नमस्ते किये फिर उसी तरफ़ जा रहे थे, परिवारी लोगों को आशंका है कि उनके बेटे के साथ कही हत्या तो नहीं हुई बहरहाल यह जांच का विषय है। पुलिस ने जाँच सुरु कर दी हैं।

Next Story