Top Stories

शादी के 20 दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्‍या

शादी के 20 दिन पहले युवक की गोली मारकर हत्‍या
x

प्रतीकात्मक फोटो

यूपी के आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भेदौरा गांव में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामना आया है जहां कोटा के विवाद में 25 वर्षीय युवक की रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई । पिता ने 3 लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है।

सिद्धार्थ उर्फ गुडलक पुत्र अनिल सिंह के पिता कोटेदार है। उनका कोटा निरस्त चल रहा है। जिसे लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद है। परिजनों ने बताया कि रविवार की रात गुडलक के मोबाइल पर फोन आया। कोई मिलने के लिए गांव से बाहर बुलाया। ईट भट्टे पर पहुंचने पर उसे गोली मार दी गई।

घायल को लेकर परिजन अतरौलिया के एक निजी अस्पताल पहुचे। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर आ गये। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। परिजन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ के समझाने बुझाने का रात 1:30 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

सिद्धार्थ उर्फ गुडलक माता-पिता का इकलौता था। 5 जून को उसकी शादी तय थी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। अतरौलिया थाना प्रभारी मदन गुप्ता ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच चल रही है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story