- Home
- /
- Top Stories
- /
- Crime News: बलिया में...
Crime News: बलिया में जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, रास्ते में तोड़ा दम
बलिया में जमीन विवाद में युवक को मारी गोली
Crime News: उत्तर प्रदेश सख्त कानून व्यवस्था के दावे के नीते ही अपराधिक घटनाएं भी खूब हो रही हैं। यूपी के बलिया में इन दिनों अपराधियों के हौंसले खूब बुलंद हैं। अपराधी बिना किसी डर के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है बलिया में जहां जमीन के लेकर शुरू हुए विवाद ने एक युवक की जान ले लिया। बता दें कि जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक यह घटना बृहस्पतिवार की है।
युवक ने रास्ते में तोड़ा दम
पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार रात बलिया के दुबहड़ क्षेत्र के शिवपुर दियर व्यासी नई बस्ती गांव की है। मामले में मृतक की पहचान यथार्थ विक्रम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि बुधवार रात यथार्थ को गोली मार दी गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे वाराणसी के अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
दर्ज हुई आरोपी पर केस
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि यथार्थ की मां रिंकी सिंह की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनमें से तीन को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार यथार्थ दुबहड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसका जमीन से संबंधित विवाद चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
अमेठी में किशोरी को जिंदा जलाया, मानवता हुई शर्मसार
यूपी के अमेठी से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां बुधवार को ही बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में घर मे घुसकर दबंगो ने किशोरी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से घायल किशोरी को लेकर परिजन सीएचसी पहुचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता की शिकायत पर पांच नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ 302 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Also Read: कतर में 8 भारतीय नौसेना के पूर्व सैनिकों को मौत की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।