- Home
- /
- Top Stories
- /
- Zika Virus: महाराष्ट्र...
Zika Virus: महाराष्ट्र के पुणे में सामने आए जीका वायरस के 6 मामले, दो प्रेग्नेंट महिलाएं भी संक्रमित
Zika Virus Cases in Pune: महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, शहर में जीका वायरस संक्रमण के छह मामले सामने आए हैं. जीका वायरस से संक्रमितों में दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि पुणे के एरंडवाने क्षेत्र में 28 वर्षीय एक गर्भवती महिला में जीका वायरस संक्रमण का पता चला है. शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट जीका वायरस पॉजिटिव पाई गई. वहीं एक अन्य गर्भवती महिला भी जीका वायरस से संक्रमित पाई गई है. जो 12 सप्ताह की गर्भवती है. अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाओं की हालत स्थिर है और उनमें कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.
जीका वायरस से गर्भवती महिलाओं को अधिक खतरा
बताया जा रहा है कि जीका वायरस से संक्रमित किसी प्रेग्नेंट महिला के लिए ज्यादा खतरा है. क्योंकि जीका वायरस के संक्रमण से गर्भवती महिलाओं में भ्रूण में माइक्रोसेफली होने का खतरा है. जिसमें मस्तिष्क के असामान्य विकास के कारण सिर काफी छोटा हो जाता है. जो बच्चे के लिए खतरा पैदा कर सकता है.
पुणे में बेटी समेत डॉक्टर हुआ जीका से संक्रमित
बता दें कि पुणे में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला एरंडवाने इलाके में ही सामना आया था. जब शहर में एक 46 वर्षीय डॉक्टर की जीका रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद उनकी 15 वर्षीय बेटी के नमूने भी जीका पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा दो अन्य मामलों में 47 वर्षीय एक महिला और 22 साल का एक युवक जीका वायरस से संक्रमित पाया गया. ये दोनों मामले मुंधवा इलाके से सामने आए हैं.
नगर निगम ने शुरू की फॉगिंग-फ्यूमिगेशन
पुणे में जीका वायरस के मामले सामने आने के बाद हाहाकार मच गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी लोगों को जीका वायरस से बचाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. पुणे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों की निगरानी बढ़ा दी है. अधिकारियों के मुताबिक जीका के मामले देखते हुए और संक्रमित मच्छरों की रोकथाम के लिए शहर में फॉगिंग और फ्यूमिगेशन जैसे उपाय किए जा रहे हैं.
कैसे फैसला है जीका वायरस
बता दें की जीका वायरस संक्रमण का मुख्य कारण एडीज मच्छर का काटना है. एडीज मच्छर को डेंगू और चिकनगुनिया जैसे संक्रमण फैलाने के लिए भी जाना जाता है. इस वायरस की पहचान सबसे पहले 1947 में युगांडा में की गई थी.