आज हम आपको हिंदी की ऐसी पांच वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो खौफनाक सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें से दिल्ली क्राइम 2012 में दिल्ली में हुए गैंगरेप पर आधारित है जिसमें शेफाली छाया भी दिखाई दी थी। नानावती वर्सेस महाराष्ट्र सरकार पर आधारित एक वेब सीरीज साल 2019 में आई थी जबसे ओटीटी प्लेटफॉर्म आया है तब से इंटरटेनमेंट की दुनिया का मायने ही बदल गया है। लोग अब सिनेमा हॉल से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं. यह वेब सीरीज रोमांच क्राईम,मर्डर मिस्ट्री सभी से भरपूर होती है और उनकी कहानी भी बेहद अलग होती है। कहानी के मामले में तो यह फिल्मों को भी टक्कर देती है जहां कुछ वेब सीरीज फिक्शन होती है तो वहीं कुछ वेब सीरीज ट्रू स्टोरीज पर आधारित होती है ऐसी घटनाएं, जो हमारे इर्द-गिर्द घटीं और सबके होश उड़ा दिए
आज हम आपको पांच ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सच्ची घटनाओं पर बनाई गईं।
1. अवरोध
Avrodh वेब सीरीज की कहानी आतंकी गतिविधियों और नकली नोटों के व्यापार पर आधारित है। नकली नोट और हथियार हमेशा से ही आतंकियों के लिए मुख्य साधन रहे हैं इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय सेना नकली नोटों के गोरखधंधे और आतंकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखती है और कैसे उन्हें रोकती है। साथ ही दिखाया गया है कि ऐसा क्या हुआ कि भारत सरकार से छुटकारा पाने में सफल हो पाए। इसके दो सीजन आ चुके हैं पहला सीजन 2020 में आया था इसमें मधुरिमा तुली, संजय सूरी, अमित साध, नीरज काबी, आहना कुमरा और दर्शन कुमार जैसे एक्टर्स हैं।'अवरोध' को आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं।
2.द वर्डिक्ट: द स्टेट वर्सेस नानावटी
The Verdict: The State Vs Nanavati वेब सीरीज 2019 में आई थी और इसमें 10 एपिसोड हैं। इसकी कहानी 1959 मैं हुए एक विवादित केस पर आधारित है जिसका नाम नानावती वर्सेस महाराष्ट्र सरकार था इस केस में पूरे देश में हंगामा मचा दिया था। बताया जाता है कि इस केस के बाद भारतीय न्यायपालिका से जूरी सिस्टम को हमेशा के लिए हटा दिया गया था। यह वेब सीरीज इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह कहानी बेहद दिलचस्प है और हर कोई इसे देखना चाहता है इसी केस के इर्द-गिर्द 'द वर्डिक्ट: द स्टेट वर्सेस नानावटी' वेब सीरीज की कहानी भी रही। इसमें एक पारसी नौसेना अधिकारी की कहानी दिखाई गई। इस अधिकारी की हर कोई तारीफ करता है और यह अपने काम में काफी अच्छा भी होता है लेकिन जब एक बार यह अपने घर पहुंचता है तो देखता है कि इसकी पत्नी का चक्कर किसी और के साथ चल रहा होता है।अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम भी इसी पर बनी थी इसे आप अल्ट बालाजी पर देख सकते हैं।
3. भौकाल
वेब सीरीज 'भौकाल' जब 2020 में रिलीज हुई थी तो इसने हर तरफ सनसनी मचा थी। इस हिट वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और यह सच्ची घटना पर आधारित थी। 'भौकाल' उत्तर प्रदेश के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और आईपीएस नवनीत सिकेरा की जिंदगी पर बनी थी। इस वेब सीरीज में मोहित रैना ने नवनीत सिकेरा का रोल निभाया था। इस द सीरीज मे मुजफ्फरनगर इलाके में आतंकियों और उनकी साजिशों की कहानी दिखाई गई है इस वेब सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं
4.दिल्ली क्राइम'
दिल्ली क्राइम' वेब सीरीज 2012 में दिल्ली में हुई गैंगरेप की घटना पर आधारित थी। इसमें दिखाया गया कि गैंगरेप की घटना के बाद राजधानी में लोगों में किस कदर गुस्सा भर गया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ लिया था। 2019 में आई दिल्ली क्राइम में शेफाली शाह रसिका दुगल तिलोत्तमा शोम, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन समेत कई एक्टर्स थे। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं
5.मुंबई डायरीज'
साल 2008 में मुंबई शहर पर जो आतंकी हमला हुआ था, 'मुंबई डायरीज' उसी घटना पर आधारित है। 26 नवंबर 2011 का वो दिन कोई नहीं भूल सकता। उस दिन पूरी दुनिया ने इंसानियत का सीना गोलियों से छलनी और लहूलुहान होते हुए देखा था। आतंकवादियों ने कुछ ही देर में सैंकड़ों लोगों के चीथड़े उड़ा दिए थे। हर तरफ चीत्कार और हाहाकार मच गया था। साठ घंटों तक चली गोलीबारी और दहशत के मंजर ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था। इस वेब सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, नताशा भारद्वाज, मोहित रैना, टीना देसाई और मिशाल रहेजा नजर आए।इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.