TRENDING

देखिए एमबीए चाय वाले प्रफुल्ल बिल्लौर की पत्नी की अनदेखी तस्वीरें

Anshika
13 Jun 2023 10:09 PM IST
देखिए एमबीए चाय वाले प्रफुल्ल बिल्लौर की पत्नी की अनदेखी तस्वीरें
x

एमबीए चायवाले प्रफुल्ल बिल्लौर की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं और उनको देखकर बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल हो रही है।25 साल के इन नौजवान के चाय का धंधा इतना चला कि टर्नओवर करोड़ों का हो गया। 20 साल की उम्र में MBA की तैयारी करने घर से निकले प्रफुल्ल बिल्लोर को भी पता नहीं था कि यही MBA शब्द एक दिन उन्हें दुनियाभर में मशहूर बना देगा। इंदौर (indore) से अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे प्रफुल्ल का सपना IIM में एडमिशन पाना और शानदार पैकेज पर जॉब हासिल करना था, लेकिन जब MBA में सफलता नहीं मिला तो प्रफुल्ल ने चाय का ठेला लगाने का सोचा और नाम रखा 'MBA चायवाला'..जो आज यंगस्टर्स के बीच ब्रांड बन चुका है।

आपको बता दें कि प्रफुल्ल बिल्लौर एमबीए चाय वाले के संस्थापक हैं। वह गुजरात से हैं और उनका जन्म 1996 में हुआ था आज के समय में उनकी नेटवर्थ $300000 यानी कि 24 करोड रुपए है। आज के समय में एमबीए चाय वाले के कुल 100 आउटलेट्स हैं।उन्होंने 2017 में अपना बिजनेस शुरू किया था और आज वह एक सफल बिजनेसमैन है। वह मोटिवेशनल स्पीच भी देते हैं लेकिन हाल ही में प्रफुल्ल ने अपनी पत्नी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसके बाद से उनकी पत्नी की सभी तारीफ कर रहे हैं।प्रफुल्ल बिल्लौर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं उनकी उनकी पत्नी के साथ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।उनकी पत्नी का नाम श्रेया बिल्लौर है। प्रफुल्ल की शादी के बाद उनका एक बच्चा भी है और वह अपने घर वालों के साथ समय भी बिताते हैं लोग उनके इस परिवार को देखकर काफी खुश हो रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।नौकरी करते हुए प्रफुल्ल को एहसास हुआ कि वह जिंदगी भर मैकडॉनल्ड की नौकरी तो नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की सोची। लेकिन बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे, प्रफुल्ल के पास नहीं थे। ऐसे में प्रफुल्ल ने ऐसा बिजनेस करने के बारे में सोचा जिसमें पूंजी भी कम लगे और आसानी से भी हो जाए। बस यहीं से चाय का काम शुरू करने का आइडिया उनके दिमाग में आया।

बताया जाता है कि प्रफुल्ल एक शानदार इंसान हैं जो अपने निजी संबंधों को दुनिया वालों से बिल्कुल अलग रखते हैं और वह खुद भी लाइमलाइट से दूर रहते हैं। 30 साल की उम्र में इन्होंने कामयाबी की सीढ़ी चढ़ी।आज प्रफुल्ल के पास मर्सिडीज जैसी शानदार कारे भी हैं, जिनकी कीमत लगभग ₹9000000 के करीब है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की है। उनमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि जिंदगी धीरे-धीरे बदल रही है। आपको बता दें कि प्रफुल्ल बिल्लौर एमबीए चाय वाले के संस्थापक हैं। वह गुजरात से हैं और उनका जन्म 1996 में हुआ था आज के समय में उनकी नेटवर्थ $300000 यानी कि 24 करोड रुपए है.

Next Story