पुलिस को देख कैसे उतरकर भागे पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी, देखें- वीडियो जो जमकर हो रहा वायरल
पाकिस्तान हो या फिर उसके नेता, बड़कें यानी डींग मारना कोई इनसे सीखे. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने इसका खुद सबूत भी दे दिया. इमरान खान के बेहद करीबी नेता फवाद चौधरी अदालत से गिरफ्तारी से बचने के लिए सिर पर पैर रखकर भागे. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की पार्टी के नेता फवाद चौधरी अपनी रिहाई के बाद अदालत परिसर के अंदर भाग गए.
Fawad Chaudhry does a runner upon seeing the police. Holed up in the courts.
— Dan Qayyum (@DanQayyum) May 16, 2023
Revolution on hold. pic.twitter.com/H8jo0G4uj5
इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी काफी फजीहत हो रही है। ठीक हफ्ते पहले पूरे देश में अफरा-तफरी मची हुई थी। यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया गया तो वहीं उनके करीबियों पर भी कार्रवाई की गई।
मंगलवार को जैसे ही इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने फवाद की रिहाई का आदेश दिया, वह कोर्ट परिसर से बाहर आए और अपनी सफेद एसयूवी में बैठ गए। हालांकि, कोर्ट के बाहर पुलिस को देखकर वह घबरा गए और जल्दी से कार का दरवाजा खोलकर अंदर बैठ गए। डॉन न्यूज के मुताबिक, पुलिस जैसे ही चौधरी को एक और मामले में गिरफ्तार करने पहुंची, वह कोर्ट के अंदर भाग गए।