TRENDING

आ गई एलआईसी की नई पॉलिसी आज ही करें निवेश थोड़े निवेश में मिलेगा ₹54 लाख रुपये,

Anshika
14 Jun 2023 10:43 PM IST
आ गई एलआईसी की नई पॉलिसी आज ही करें निवेश थोड़े निवेश में मिलेगा ₹54 लाख रुपये,
x
LIC Jeevan Labh Plan 2023: आज हम आपको एलआईसी की एक खास पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं,

LIC Jeevan Labh Plan 2023: आज हम आपको एलआईसी की एक खास पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करने के बाद आपका जीवन जरूर सुरक्षित हो जाएगा। इस प्लान में निवेश करने पर आप मोटी बचत कर पाएंगे। एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम है जीवन लाभ पॉलिसी।अगर आप भी कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम आपके लिए एक अच्छा प्लान लेकर आई है। जिसके तहत आप अपना भविष्य सुधार सकते हैं देखा जाए तो एलआईसी हर उम्र के लिए कोई न कोई पॉलिसी जरूर लाती रहती है।

वहीं आज हम आपको एलआईसी (LIC) की खास पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सुरक्षित निवेश के साथ मोटी बचत होती है। इसका नाम एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) है। एक तरह से कहें तो पॉलिसीधारक को कई तरह के फायदे मिलते हैं।

LIC के इस प्लान में मैच्योरिटी के लिए अलग-अलग अवधि तय की गई हैं। इस पॉलिसी में 16 साल, 21 साल और 25 साल के लिए निवेश किया जा सकता है। वहीं प्रीमियम भुगतान अवधि 10 साल, 15 साल और 16 साल है। एलआईसी (LIC) ने इस पॉलिसी को 2020 में पेश किया था। इस पॉलिसी में मिनिमम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने वाले को बीमा कवर के साथ बचत लाभ भी दिया जाता है। प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना अपने सुविधा के आधार पर कर सकते हैं।

इस प्लान में ऐड-ऑन राइडर्स एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसएबिलिटी बेनिफिट राइडर लाभ मिलता है।इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है।एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी में अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है और मृत्यु होने तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया जा चुका है तो नॉमिनी को डेथ बेनिफिट और फाइनल एडिशनल बोनस के साथ डेट सम एश्योर्ड का फायदा भी मिलेगा। वही नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा रकम भी दी जाएगी। इस पॉलिसी की अवधि 16,21 और 25 साल है। इस प्लान में सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न भी मिलेगा। इस प्लान में 3 साल तक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद आप लोन भी ले सकेंगे।इस प्लान में बीमाधारक 10, 13 और 16 साल के लिए पैसा जमा कर सकता है, जिसमें 16 से 25 साल की मैच्योरिटी पर मिलेगा।

वहीं 59 साल की उम्र का व्यक्ति 16 साल वाली पॉलिसी ऑप्शन को चुन सकता है। ताकि उम्र 75 साल से ज्यादा न हो.मैच्योरिटी रकम पर इनकम टैक्स के सेक्शन 10(10D) के तहत टैक्स छूट मिलती है।एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) में मैच्योरिटी पर प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस का फायदा मिलता है। इस प्लान में 8 साल से 59 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है।

Anshika

Anshika

    Next Story