x
मेटा कंपनी के कई ऐप्स ठप्प पड़ गए हैं, बड़ी संख्या में लोगों की शिकायतें सामने आ रही हैं।
आज शाम से अचानक मेटा कंपनी के कई ऐप्स ठप्प पड़ गए हैं। फेसबुक से अकाउंट लाॅग आउट हो गया है और लाॅग इन नहीं हो रहा, तो इंस्टाग्राम भी 'समथिंग वेंट राॅन्ग' बता रहा है। एक्स (ट्विटर) पर लोग लगातार मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को इस बात से अवगत करा रहे हैं और अपनी समस्याएं सामने रख रहे हैं। यूजर्स तमाम सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म्स पर मेटा के ऐप्स की जल्द बहाली की मांग कर रहे हैं; हलांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है जिससे यह स्पष्ट हो पाए कि 'आखिर मामला क्या है'?
इस आर्टिकल को लिखने के दौरान मैं भी इंस्टाग्राम और फेसबुक की ठीक इसी समस्या से ग्रसित हूॅं, या कहें तो ये सोशल मीडिया ऐप्स 'समस्या से ग्रसित' हैं।
Next Story