TRENDING

ट्रेन हादसे में 280 लोगों की मौत,1000 से ज्यादा घायल, घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री, सेना ने संभाला रेस्क्यू ऑपरेशन

Special Coverage Desk Editor
3 Jun 2023 10:54 AM IST
ट्रेन हादसे में 280 लोगों की मौत,1000 से ज्यादा घायल, घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री, सेना ने संभाला रेस्क्यू ऑपरेशन
x
Odisha Train Accident Live Updates: ओडिशा के बालासोर के पास बहानागा मार्केट स्टेशन के आउटर पर शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। मीडिया की खबरों के मुताबिक अब तक हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 280 हो गई है।

Odisha Train Accident Live Updates: ओडिशा के बालासोर के पास बहानागा मार्केट स्टेशन के आउटर पर शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। मीडिया की खबरों के मुताबिक अब तक हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 280 हो गई है। इस ट्रेन हादसे में 900 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। दुर्घटनास्थल पर अभी भी बचाव और राहत का काम जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए ट्रेन हादसे वाली जगह पहुंचे हैं। इस मामले में सियासत भी गरम है। तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है।

विपक्षी दलों की तरफ से इस्तीफा देने की मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मीडिया ने प्रतिक्रिया चाही। उन्होंने कहा कि फिलहाल मानवीय संवेदना और राहत पर फोकस किया जा रहा है। ये पूछे जाने पर कि क्या इस हादसे की वजह साजिश हो सकती है? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अभी ये नहीं कहा जा सकता। इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि किस वजह से 3 ट्रेनों में ये भीषण टक्कर हुई। रेल मंत्री ने बताया कि हादसे की जांच उच्चस्तरीय कमेटी करेगी। इसका गठन हो चुका है। वहीं, रेलवे सेफ्टी कमिश्नर को भी जांच के लिए कहा गया है।

बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद वहां एयरफोर्स के कर्मचारियों को भी राहत कार्य में लगाया गया है। इसके अलावा ओडिशा पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ भी राहत और बचाव का काम कर रही हैं। यहां शुक्रवार रात भर राहत का काम चला और एंबुलेंसों और बसों में घायलों को अस्पतालों तक भेजा गया। अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती ओडिशा सरकार और रेलवे ने हादसे की जानकारी आने के बाद ही कर दी थी। रेल मंत्री ने कहा है कि सभी घायलों का सबसे बेहतर इलाज कराना सरकार की प्राथमिकता है। हादसे में मृतकों के लिए रेलवे ने 10 लाख और पीएम मोदी ने 2 लाख देने का एलान किया है। गंभीर घायलों को रेलवे 2 लाख और पीएम राहत कोष से 50000 रुपए मिलेंगे। जबकि, कम गंभीर घायलों को रेलवे ने 50000 हजार रुपए देने का एलान किया है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story