मारुति सुजुकी वैगनआर में रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे उन्नत फीचर्स मिलते हैं। सुरक्षा के लिए कार में एयरबैग दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी वैगनआर: भारतीय कार बाजार में मिग सेगमेंट की गाड़ियों की काफी डिमांड है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की फ्लैगशिप कार वैगनआर है। कंपनी इस कार पर 31 अगस्त 2023 तक 54 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। आइए आपको इस कार के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।
बड़ा सामान रखने की जगह
यह धांसू कार बाजार में 5.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। मारुति सुजुकी वैगनआर लंबी यात्रा के दौरान अधिक सामान ले जाने के लिए 341 लीटर का विशाल बूट स्पेस प्रदान करती है। कार में 998 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ 1197 सीसी इंजन का विकल्प भी दिया जा रहा है।
आगामी ईवी संस्करण
कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। इस स्टाइलिश कार में दो डुअल-टोन और छह मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह दमदार कार पेट्रोल में 24 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती है। वहीं, सीएनजी में इस कार का माइलेज 34.05 किमी/किलोग्राम है। ज्ञात हो कि कंपनी वैगन आर ईवी लाने पर भी काम कर रही है।
मनोरंजन
मारुति सुजुकी वैगनआर चार ट्रिम पेश करती है और यह कार 88.5 बीएचपी की हाई पावर प्रदान करती है। मारुति सुजुकी वैगनआर में दो एयरबैग मिलते हैं। इस शानदार कार में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और मोबाइल कनेक्टिविटी मिलती है।
रोमांच के साथ सुरक्षा
सुरक्षा के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस दिया गया है। मारुति सुजुकी वैगनआर में रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे उन्नत फीचर्स हैं। बाजार में इस कार का मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से है।
वैगन आर ईंधन दक्षता
1-लीटर पेट्रोल MT: 23.56kmpl
1-लीटर पेट्रोल AMT: 24.43kmpl
1.2-लीटर पेट्रोल MT: 24.35kmpl
1.2-लीटर पेट्रोल AMT: 25.19kmpl
1-लीटर पेट्रोल-सीएनजी: 34.05 किमी/किग्रा