टोयोटा रुमियन: जब से दो बड़ी कार निर्माता कंपनियों टोयोटा और मारुति ने एक दूसरे से हाथ मिलाया है, दोनों एक-एक कर एक-दूसरे की तकनीक का इस्तेमाल कर गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। अब टोयोटा ने भारत में अपनी नई कार रुमियन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।
विशेषताएँ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा की एक कार मारुति की अर्टिगा पर आधारित होगी। यह धांसू एमपीवी कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी साबित हो सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले मारुति ने अपनी नई कार इनविक्टो को पेश किया था। यह कंपनी की सबसे महंगी एमपीवी कार है, जो टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित है।
लान्च
टोयोटा रुमियन की तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। यह किफायती कीमत वाली 7-सीटर कार होगी। ग्लोबल मार्केट में यह कार पहले से ही बिक रही है। अनुमान है कि कंपनी इस दमदार नई कार को त्योहारी सीजन के मौके पर सितंबर 2023 तक लॉन्च करेगी।
कंपनी की चौथी एमपीवी
टोयोटा रुमियन भारतीय बाजार में कंपनी की चौथी एमपीवी कार होगी। फिलहाल टोयोटा बाजार में इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस और वेलफायर बेचती है। इस नई कार को भारत में ट्रेडमार्क किया गया है। आपको बता दें कि भारत में टोयोटा की एमपीवी गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा रहती है।
इंजन
फिलहाल कंपनी ने इस नई कार की लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। अनुमान है कि इस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह दमदार इंजन 103 hp पावर और 137 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
कार का सीएनजी वर्जन
टोयोटा रुमियन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलेंगे। पहले पेट्रोल और बाद में उम्मीद है कि टोयोटा इस कार को सीएनजी में भी पेश करेगी। इसमें अलॉय व्हील के साथ आकर्षक कलर ऑप्शन मिलेंगे। सुरक्षा के लिए कार में एयरबैग, एडीएएस जैसे फीचर्स भी होंगे। अनुमान है कि यह नई कार 9 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी।