मेरठ में एक बार फिर रोटी पर थूक लगाने का वीडियो वायरल‚ जांच में जुटी पुलिस
यूपी के मेरठ में एक बार फिर एक रेस्टोरेंट में रोटी पर थूक लगाने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के कस्बा के एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस एक्सन में आ गई है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से रेस्टोरेंट में रोटी बनाने वाला कारीगर रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा है। आपको बता दें सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मवाना थाना पुलिस वायरल वीडियो का पता लगाने में लगी है।
-पुलिस जांच कर रही कि यह किस रेस्टोरेंट का है। मामले में थाना मवाना प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है जल्दी मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सामने आते रहे हैं। हालांकि पुलिस ने सभी मामलों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेजा है।