- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP पुलिस ने व्यापारी...
UP पुलिस ने व्यापारी से लूट ली 50 किलो चांदी! SHO के आवास से बरामद, दो जिलों के एसपी ने मारा छापा, SHO और दरोगा गिरफ्तार
कानपुर देहात : यूपी से एक चौकानें वाला मामला सामने आया है. आम आदमी हो या व्यापारी खाकी से सुरक्षा की उम्मीद लगाए रहता है लेकिन अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर आम जनमानस क्या करे? ऐसा ही एक एक मामला सामने आया है.
इंस्पेक्टर के सरकारी आवास से 50 किलो चांदी बरामद
दरअसल, औरैया में व्यापारी से 50 किलो चांदी की लूट का मामला सामने आया था. जिसमें खबर है कि पुलिस ने गाडी चेकिंग के नाम पर रोकी और पुलिसवालों से चांदी लूट ली! अब जब इस पूरे मामले में की छानबीन की गई तो औरैया SP चारू निगम और कानपुर देहात SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने एक साथ भोगनीपुर थाने पर छापा मारा। SHO अजय पाल सिंह के कमरे से 50 किलो चांदी बरामद हुई है. इस मामले में SHO अजय पाल सिंह और SI चिंतन कौशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. SHO का कारखास सिपाही रामशंकर फरार बताया जा रहा है.
इंस्पेक्टर और दारोगा अरेस्ट
भोगनीपुर कोतवाली से इंस्पेक्टर और दारोगा को अरेस्ट कर लिया गया है. औरैया पुलिस दोनों पुलिसकर्मियों को औरैया ले जाएगी। आगरा के व्यापारी मनीष सोनी से औरैया में चांदी लूटी थी. चेकिंग के नाम पर गाड़ी रोककर औरैया में चांदी लूटी थी. 6 जून को चेकिंग के नाम पर 50 किलो चांदी लूटी थी. जो कि इंस्पेक्टर के सरकारी आवास से 50 किलो चांदी बरामद हुई है.
रात 3 बजे मारा छापा
रात 3 बजे SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने बाइक से छापा मारा वहीं उनके साथ छापेमारी के दौरान औरैया की SP चारू निगम भी मौजूद रहीं।