उत्तर प्रदेश

कोरोना के चलते 10 हज़ार कैदियों को पैरोल पर रिहा करेगी योगी सरकार

Arun Mishra
11 May 2021 9:43 AM IST
कोरोना के चलते 10 हज़ार कैदियों को पैरोल पर रिहा करेगी योगी सरकार
x
ये फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया है.

लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यूपी के योगी सरकार 10 हज़ार क़ैदियों को पैरोल पर रिहा करेगी. ये फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया है. प्रदेश की जेलों से आठ सप्ताह की पैरोल पर कैदियों को रिहा किया जाएगा. पहले चरण में उनको रिहा किया जाएगा जिन्हें पिछले साल रिहा किया गया था और वे पेरोल का पालन करते हुए वापस समय से जेल में दाखिल हो गए थे.

आपको बतादें पिछले साल कम गंभीर अपराध वाले 14 हजार कैदियों को पैरोल दी गई थी। माना जा रहा है कि 10 हजार से अधिक कैदियों को इस बार भी पेरोल दी जाएगी। आनंद कुमार ने बताया कि फिलहाल में प्रदेश की जेलों में 1604 कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले हैं। इसमें 1448 बंदी और बाकी 156 जेल कर्मी हैं। इसमें से 11 की अब तक मौत हुई है। मौजूदा समय में प्रदेश में कुल 110949 कैदी जेलों में बंद हैं। प्रदेश में कैदियों के अब तक 529255 टेस्ट हो चुके हैं।


Next Story