उत्तर प्रदेश

UP: योगी सरकार ने 11 IPS अफसरों का किया तबादला, अनुपम सिंह एसपी कन्नौज बने

Arun Mishra
17 July 2022 11:04 AM IST
UP: योगी सरकार ने 11 IPS अफसरों का किया तबादला, अनुपम सिंह एसपी कन्नौज बने
x
ADG अनुपम कुलश्रेष्ठ को केंद्र की प्रतिनियुक्ति से वापस आने पर ADG यातायात सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।

IPS Transfer : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 11 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है। विभाग के द्वारा किए गए ट्रांसफर में 5 सीनियर अफसरों समेत 11 अधिकारी शामिल हैं। कन्नौज के SP राजेश कुमार श्रीवास्तव को हटा दिया गया है। उनकी जगह कुंवर अनुपम सिंह को नया एसपी बनाया गया है।

DG बीके मौर्या का डीजी लाजॉस्टिक उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में ट्रांसफर किया गया है।

ADG अनुपम कुलश्रेष्ठ को केंद्र की प्रतिनियुक्ति से वापस आने पर ADG यातायात सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।

IG से ADG प्रमोट हुए मोहित अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवा उत्तर प्रदेश लखनऊ से ADG तकनीकी सेवा की शाखा में ही तैनात कर दिया गया है।

IG से ADG प्रमोट हुए भजनी राम मीणा को पीएससी पूर्वी जोन प्रयागराज से एडीजी रोल एंड मैनुएल्स उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।

SP पीटीसी सीतापुर में तैनात शफीक अहमद को वेटिंग लिस्ट में डाला गया है।

PTC जालौन के एसपी राधे मोहन भारद्वाज को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा में तैनात किया गया है।

हिमांशु कुमार सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से 23वीं सेनानायक वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में तैनात किए गए हैं।

मुरादाबाद तहसील वाहिनी पीएसी में तैनात शालिनी को 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में भेजा गया है।

Next Story