- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP : 14 IPS अफसरों का...
UP : 14 IPS अफसरों का तबादला, 9 ज़िलों के कप्तान बदले गये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिकारीयों का तबादला किया है. जिनमें 9 जिलों के कप्तान को भी बदला गया है.
इन आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
- आईपीएस दिनेश कुमार पी एसएसपी गोरखपुर से एसपी पीलीभीत बनाए गए हैं.
- आईपीएस विपिन टाडा एसपी बलिया से एसएसपी गोरखपुर बनाए गए हैं.
- आईपीएस राजकरण नैयर डीजीपी मुख्यालय से एसपी बलिया बनाए गए हैं.
- आईपीएस अंकित मित्तल एसपी चित्रकूट से एसपी रामपुर बनाए गए हैं.
- आईपीएस अविनाश पांडे चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज से एसपी उन्नाव बनाए गए हैं.
- आईपीएस नीरज कुमार जादौन एसपी हापुड से एसपी बागपत बनाए गए हैं.
- आईपीएस निखिल पाठक अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर से एसपी ललितपुर बनाए गए हैं.
- आईपीएस दीपक भूकर अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर से पुलिस अधीक्षक हापुड़ बनाए गए हैं.
- आईपीएस धवल जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार प्रयागराज से एसपी चित्रकूट बनाए गए हैं.
- आईपीएस सुरेश राव ए. कुलकर्णी एसपी उन्नाव से पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना लखनऊ भेजे गए हैं.
- आईपीएस शगुन गौतम एसपी रामपुर से पुलिस अधीक्षक अधिष्ठान भेजी गई है.
- आईपीएस राठौर किरीट के हरिभाई एसपी पीलीभीत से एसपी एलआईयू आगरा भेजे गये हैं.
- आईपीएस अभिषेक सिंह एसपी बागपत एसपी एटीएस लखनऊ बनाए गए हैं.
- आईपीएस प्रमोद कुमार एसपी ललितपुर एसपी लॉ एंड ऑर्डर डीजीपी मुख्यालय भेजे गए हैं.