- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- IPS Transfer in UP :...
IPS Transfer in UP : यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, देखिए- पूरी लिस्ट
IPS Transfer in UP : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 आईपीएस (IPS Transfer) अफसरों के तबादले किए हैं। जिसमें 2019 बैच के कई आईपीएस को नई तैनाती मिली है वहीं चार सीनियर आईपीएस अफसरों को भी नई तैनाती मिली है।
जिनमें महिला आईपीएस अधिकारी पूनम श्रीवास्तव को मेरठ का पीटीएस पुलिस महानिरीक्षक बनाकर भेजा है। बाबूराम को पुलिस उपमहानिरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी मुरादाबाद बना कर भेजा है। नित्यानंद राय को पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाकर भेजा है। मोहम्मद निजाम हसन को मैनपुरी से पुलिस अधीक्षक पीटीएस मेरिट की जिम्मेदारी सौंपी है।
शक्ति मोहन अवस्थी को आजमगढ़ सहायक पुलिस अधीक्षक से गौतमबुद्ध नगर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बना कर भेजा है। सत्यनारायण को मुजफ्फरनगर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया है। सागर जैन को अपर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर देहात की जिम्मेदारी सौंपी है। विवेक चंद यादव को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गाजियाबाद बना कर भेजा है। सरवनना टी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट और शशांक सिंह को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी है।
आईपीएस चंद्रकांत मीना को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट की जिम्मेदारी सौंपी है। वर्ष 2018 बैच के अधिकारी सूरज कुमार राय को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा बना कर भेजा है। अभिषेक भारती को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट बनाकर योगी सरकार ने भेजा है। आईपीएस अधिकारी मरगांव शेखर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानपुर नगर भेजा गया है।