उत्तर प्रदेश

IPS Transfer : यूपी में 17 आईपीएस अफसरों का तबादला, कई जिलों के कप्तान बदले

Special Coverage News
7 Jan 2025 10:21 PM IST
IPS Transfer : यूपी में 17 आईपीएस अफसरों का तबादला, कई जिलों के कप्तान बदले
x
विधायकों की शिकायत के बाद लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश साहा को हटा दिया गया.

लखनऊ : उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने 17 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. इससे पहले आईएएस अधिकारीयों का तबादला किया था. विधायकों की शिकायत के बाद लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश साहा को हटा दिया गया.

IPS सोमेन वर्मा मिर्जापुर के कप्तान बने

अमित आनंद अमरोहा जिले के कप्तान बने

IPS अभिनंदन बस्ती जिले के एसपी बने

IPS गणेश साहा मैनपुरी जिले के एसपी बने

IPS संकल्प शर्मा लखीमपुर खीरी के एसपी बने

IPS विनोद कुमार एसपी कन्नौज बनाए गए

IPS मीनाक्षी कात्ययान SP क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर

IPS बसंत लाल एसपी विजिलेंस बनाए गए

गोपाल कृष्ण चौधरी डीसीपी लखनऊ बनाए गए

अभिमन्यू मांगलिक एसपी भदोही बनाए गए

IPS व्योम बिंदल प्रभारी एसपी सहारनपुर बने

IPS संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक बने

IPS एन रविंदर ADG भ्रष्टाचार निवारण संगठन बने

नचिकेता झा पुलिस महानिरीक्षक स्थापना बने

शलभ माथुर आईजी कार्मिक DGP मुख्यालय बने

IPS कुंवर अनुपम सिंह एसपी सुल्तानपुर बने

दीपेश जुनेजा DG अभियोजन लखनऊ बने

दीपेश जुनेजा को DG CBCID का अतिरिक्त प्रभार

Next Story