- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- IPS transfer in UP :...
IPS transfer in UP : यूपी में 22 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, कई जिलों के कप्तान बदले, देखिए- सूची
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. जिसमें कई जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं.
संजीव सुमन मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी बने हैं. कासगंज के नए एपी सौरभ दीक्षित बने हैं. संजय कुमार एसएसपी इटावा होंगे. प्राची सिंह श्रावस्ती जिले की कप्तान बनाई गई हैं. जालौन के एसपी के इलाई राजा बनाए गए हैं. राजीव कुार सक्सेना को अरविंद कुमार मौर्य को एसपी यातायात निदेशालय भेजा गया है. रवि कुमार डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट होंगे. बीबीजीटीएस मूर्ति कानपुर देहात के एसपी बनाए गए हैं. दीपक भुकड़ हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं. केशव कुमार बलरामपुर के एसपी होंगे.
22 आईपीएस अफसरों का तबादला
➡संजीव सुमन मुजफ्फरनगर के नए SSP बने
➡इराज राजा एसपी जालौन बनाए गए
➡अभिषेक वर्मा हापुड़ के नए पुलिस कप्तान
➡सत्यजीत गुप्ता एसपी संतकबीर नगर बने
➡केशव कुमार एसपी बलरामपुर बनाए गए
➡दीपक भूकर डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट।
➡बीबीजीटीएस मूर्ति बने एसपी कानपुर देहात।
➡ सौरभ दीक्षित बने एसपी कासगंज।
➡ दीपक पुष्कर बने डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट।
पूरी लिस्ट देखिए-