- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मऊ के सरयू नदी में...
मऊ के सरयू नदी में मिला 30 किलोग्राम का चांदी का शिवलिंग
सावन का महीना हो और सरयू का पावन नदी हो और हरियों के मिलन का केन्द्र दोहरीघाट की पावन भूमि हो। ऐसे में नदी में किसी को भगवान भोले शंकर का शिवलिंग मिले तो आस्था और धर्म के प्रति लोगों की झुकाव और बढ़ जाता है और लोग इस आस्था के प्रति भोले शंकर के शिवलिंग का दर्शन करने के लिए जुटने लगते हैं। देखते ही देखते यह खबर इतनी तेजी से फैलती है कि जो यहां से सुनता है वह दर्शन करने को निकल पड़ा।
मल्लाह राम मिलन साहनी को मिला शिवलिंग
प्राप्त सूचना के अनुसार दोहरीघाट कस्बे के भगवानपुरा निवासी राम मिलन साहनी शनिवार को नदी किनारे बर्तन धो रहे थे। तभी उन्हें अचानक नदी में कुछ चमकता हुआ दिखाई दिया। राम मिलन साहनी ने पास जाकर देखा तो चमकती हुई चीज शिवलिंग थी। राम मिलन साहनी ने पहले शिवलिंग को नदी से बाहर निकाल कर उसके बाद शिवलिंग का विधिवत पूजा पाठ किया। नदी में शिवलिंग मिलने की खबर आस पास के लोगो में फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
शिवलिंग को थाने में रखा गया
इसके बाद वे लोगों की मदद से शिवलिंग को दोहरीघाट थाने को सौंप दिये। समाचार लिखे जाने तक शिवलिंग थाना में रखा हुआ था। भगवान भोले शंकर के सावन मास में दोहरीघाट कस्बे के रामघाट में सरयू नदी में मिले शिवलिंग को लोग चमत्कार मान रहे हैं। उसका वजन लगभग तीस किलो बताया जा रहा है। वैसे तो लोगों का कहना है कि यह शिवलिंग चांदी का है, लेकिन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वे मिटिंग में थे, थोड़ी देर पहले थाना पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि शिवलिंग चांदी का है या नहीं अभी इस पहलू पर जांच हो रही है। सावन माह, सरयू नदी, दोहरीघाट में मिले शिवलिंग को लोग अलौकिक बता रहे हैं।